Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jun 25,  2025

नींबू को लंबे समय तक स्टोर करने के 5 टिप्स

नींबू विटामिन सी से भरपूर होता हैं जिसे अपने आहार में शामिल करना चाहिए, लेकिन ये जल्दी खराब होकर सूखने लगते हैं जो एक परेशानी हैं

Image Credit: Pinterest

यहाँ हम नींबू को स्टोर करने के पाँच सबसे अच्छे तरीके बता रहे हैं यह लंबे समय तक ताज़ा रहे, ताकि आपके पास हमेशा इसका स्टॉक रहे

Image Credit: Pinterest

नींबू को तेल से कोट करने से उनकी नमी बरकरार रहती है और वे सूखने से बचते हैं

Image Credit: Pinterest

तेल लगाकर रखें 

नींबू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फ्रीजर में जमाकर रखने से आप जब चाहें उनका उपयोग कर सकते हैं

Image Credit: Pinterest

फ्रीजर में रखें 

पेपर या टिश्यू में लपेटने से नींबू का नमी बरकरार रहता है और वे फ्रिज में भी सूखने से बचते हैं

Image Credit: Pinterest

पेपर में लपेटकर

नींबू को एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखने से वे अधिक समय तक ताज़े रहते हैं, ऐसा करने से नींबू नमी के संपर्क में नहीं आ पाता है

Image Credit: Pinterest

एल्यूमिनियम फॉयल में

नींबू को एयरटाइट कंटेनर में रखने से वे सूखे नहीं होते हैं, एक जिप-लॉक बैग में भी रख सकते हैं

Image Credit: Pinterest

एयरटाइट कंटेनर में

यदि आप नींबू को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो नींबू के रस को आइस क्यूब ट्रे में जमाकर फ्रीजर में रखा जा सकता है

Image Credit: Pinterest

अन्य उपाय

नींबू को सीधी धूप से बचाएं और इसे अन्य फलों के साथ न रखें जो एथिलीन गैस छोड़ते हैं

Image Credit: Pinterest

ध्यान दें

इन 7 गज़ब की टेस्टी और वेट लॉस रेसिपी को जरूर ट्राय करें
Find out More