Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

ये 4 हेल्थ चेकअप जरूर कराये 40 प्लस लोग, हर छः महीने में

40 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों के लिए ये 9 सबसे ज़रूरी हेल्थ चेकअप हैं, जो स्वास्थ्य प्रोब्लम का पता लगाने में मदद करते हैं:

Image Credit: pinterest

हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर कहा जाता है इसके लक्षण नहीं होते हैं, साल में एक बार मोटरिंग ज़रूरी है

Image Credit: pinterest

ब्लड प्रेशर टेस्ट

यह टेस्ट कोलेस्ट्रोल (LDL, HDL) लेवल चेक करता है, जो हार्ट डिसीस का कारण है, ब्लड टेस्ट से करते है

Image Credit: pinterest

लिपिड प्रोफाइल

यह टेस्ट जरुरी है, 40 के बाद डायबिटीज का रिस्क बढ़ जाता है, पता करके मैनेज किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

ब्लड शुगर टेस्ट

थायरोइड हार्मोन लेवल उम्र के साथ बदल सकता है, इसमें ग्लैंड फंक्शन चेक होता है, इससे हेल्थ प्रोब्लम हो सकती हैं

Image Credit: pinterest

थायरोइड फंक्शन टेस्ट

टेस्ट से लीवर और किडनी के हेल्थ का पता चलता हैं, ये ओर्गन शरीर से टोक्सिंस को बाहर निकालते हैं

Image Credit: pinterest

लीवर और किडनी फंक्शन टेस्ट

40 की उम्र के बाद प्रेस्बायोपिया होना आम है, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और विज़न प्रोब्लम का पता लगाया जा सकता है

Image Credit: pinterest

आई टेस्ट

ओरल हेल्थ और ओवरआल फिजिकल हेल्थ के बीच डायरेक्ट लिंक है, इससे मसूड़ों की बीमारी को पहचाना जा सकता है

Image Credit: pinterest

डेंटल टेस्ट

मैमोग्राफी (ब्रेस्ट कैंसर के टेस्ट के लिए, हर 1-2 साल में) और गर्भाशय ग्रीवा का टेस्ट पैप स्मीयर जरुरी है

Image Credit: pinterest

कैंसर स्क्रीनिंग

आपको इन टेस्ट के लिए अपने रेगुलर चिकित्सक से कंसल्ट करना चाहिए, जो आपको हेल्थ टेस्ट बता सके 

Image Credit: pinterest

ध्यान दे

कौन है सुपर हेल्दी, बीटरूट या अनार का जूस, किससे मिलेगी ज़्यादा एनर्जी
Find out More