थ्रेडिंग के बाद स्किन पर होती है रेडनेस और जलन? तो फ्रिज में रखी ये घरेलू चीजें जरूर करें इस्तेमाल
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग खास पसंद की जाती है। लेकिन थ्रेडिंग के बाद अक्सर स्किन में लालिमा, जलन और सूजन हो जाती है, जिसमें दर्द भी होता है।
Image Credit: istock
पारंपरिक बर्फ लगाने की बजाय आप अपनी फ्रिज में रखी घरेलू चीजों से इस समस्या को आराम से दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वे आसान और असरदार टिप्स।
Image Credit: istock
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी स्किन की जलन को कम करता है और उसे मुलायम बनाता है। एक कटोरी में ठंडा दूध लेकर रुई की मदद से उसे थ्रेडिंग की हुई जगह पर लगाएं। करीब 5-7 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे लगाने से तुरंत ठंडक और राहत मिलेगी।
Image Credit: istock
ठंडा दूध
ठंडी दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो आपकी त्वचा को शांति प्रदान करते हैं। थ्रेडिंग के बाद थोड़ा सा ठंडा दही पैक के रूप में लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे रेडनेस और जलन दोनों में आराम मिलता है।
Image Credit: istock
दही
खीरा प्राकृतिक ठंडक देने वाला तत्व है। फ्रिज से ठंडा खीरा निकालकर उसे पतले स्लाइस में काटें और थ्रेडिंग के बाद स्किन पर 5-10 मिनट के लिए रखें। खीरे से स्किन खुशक और नमी बनी रहती है साथ ही सूजन भी कम होती है।
Image Credit: istock
खीरे के टुकड़े
ताजा एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ सूजन और जलन को भी कम करता है। थोडा सा एलोवेरा जेल थ्रेडिंग वाली जगह पर लगाएं। यह स्किन को आराम देने में बेहद असरदार है।
Image Credit: istock
एलोवेरा जेल
रोज़ाना पीने वाली ग्रीन या ब्लैक टी के ठंडे टी बैग्स को चेहरे पर लगाने से भी काफी आराम मिलता है। इसमें मौजूद टैनिक एसिड स्किन की सूजन कम करता है और जलन को शांत करता है।
Image Credit: istock
ठंडी टी बैग्स
थ्रेडिंग के बाद स्किन को सीधे सूरज की किरणों से बचाएं, तेज और गर्म पानी से धोने से बचें, और दिनभर मेकअप लगाने से भी बचें ताकि त्वचा जल्दी ठीक हो सके।
Image Credit: istock
सही देखभाल के जरूरी टिप्स
थ्रेडिंग के बाद स्किन को बार-बार हाथ लगाने से बचें, क्योंकि इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ता है और सूजन भी बढ़ सकती है।
Image Credit: istock
कुर्तियों के साथ हमेशा जींस क्यों? ट्राई करें ये स्टाइलिश और आरामदायक बॉटम्स