Image Credit: unsplash

by Roopali Sharma | jul  24,  2025

जानिए किस बर्तन को कितने दिन यूज करें

जब नॉन-स्टिक कोटिंग उखड़ने लगे या पैन पर खरोंच दिखाई देने लगे, तो तुरंत बदल दें। आमतौर पर 2–3 साल में बदला जाना चाहिए।

Image Credit: unsplash

नॉन-स्टिक पैन

खरोंच और दरारें आने पर, जिसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं, 1–2 साल के भीतर बदल देना चाहिए।

Image Credit: unsplash

प्लास्टिक कटिंग बोर्ड

यदि किनारे पिघलने या क्रैक आने लगें तो 2–4 साल के भीतर बदलें।

Image Credit: unsplash

सिलिकोन स्पैटुला

हर 2–4 हफ्ते में स्क्रबर बदलें। अगर बदबू आने लगे, तो तुरंत बदलना जरूरी है।

Image Credit: unsplash

स्पंज स्क्रबर

ब्लेड की धार कम हो जाए या हैंडल टूट जाए, तो 1–2 साल में बदल दें।

Image Credit: unsplash

पिलर (छिलने वाला चाकू)

5–10 साल के अंदर, विशेषकर जब काटने में परेशानी हो या ब्लेड घिस जाए।

Image Credit: unsplash

चाकू

जब ब्लेड कुंद हो जाए, तो 3–5 साल में बदल देना उचित है।

Image Credit: unsplash

ग्रेटर

अगर पैन मुड़ जाए, बेस टेढ़ा हो जाए या खाना जलने/चिपकने लगे, तो तुरंत बदल दें।

Image Credit: unsplash

सस्ते फ्राइंग पैन

ये लंबे समय (10–20 साल या उससे अधिक) तक चलते हैं, लेकिन रस्ट, डेंट या बॉटम में बदलाव आए तो बदलना चाहिए।

Image Credit: unsplash

स्टेनलेस स्टील के बर्तन

जब इनमें दरारें, रंग बदलना या गंध आना शुरू हो, तो 2–3 साल में बदलें।

Image Credit: unsplash

लकड़ी के चम्मच/स्पैटुला

जब जंग लग जाए या कोटिंग निकलने लगे, तो तुरंत बदल देना चाहिए।

Image Credit: unsplash

बेकिंग ट्रे और टिन

रंग बदल जाए, बदबू आने लगे या माइक्रोवेव व डिशवॉशर से डैमेज हो जाए, तो जल्द से जल्द बदल दें।

Image Credit: unsplash

पुराने प्लास्टिक बर्तन

स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए खाएं ये काला फल
Find out More