Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 4,  2025

सेब और केला नहीं! ये खट्टा फल है सेहत का खजाना

फलों में सेब, केला और नींबू तीनों फायदेमंद हैं, लेकिन एक नए अध्ययन के अनुसार, नींबू को सबसे हेल्दी फल माना गया है.

Image Credit: istock

नींबू में विटामिन सी, फाइबर और एंटीओक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है, आइये जानते है इसके फायदे.

Image Credit: istock

नींबू के फायदे

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करता है.

Image Credit: istock

इम्यूनिटी बूस्ट करे

इसमें मौजूद फाइबर और फ्लेवोनोइड्स, डाइजेशन हेल्दी रखता हैं.

Image Credit: istock

डाइजेशन सुधारे

नींबू टोक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे शरीर डिटोक्स होता है.

Image Credit: istock

शरीर को डिटोक्स करे

नींबू में मौजूद विटामिन सी पौधों से मिलने वाले आयरन के अवशोषण को बेहतर बनाता है.

Image Credit: istock

एनीमिया से बचाव

विटामिन सी और एंटीओक्सिडेंट स्किन को चमकदार बनाते हैं और मुहांसों और डार्क स्पोट्स दूर होते हैं.

Image Credit: istock

स्किन हेल्थ

नींबू में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स और पोटेशियम ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते हैं.

Image Credit: istock

हार्ट हेल्थ को बढ़ावा

नींबू में कैलोरी कम और पानी व फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो वजन कम करने में मदद कर सकता है.

Image Credit: istock

वजन घटाने में मददगार

 नींबू के ज्यादा सेवन से दांतों की सेंसिविटी, पेट में जलन हो सकती हैं, इसलिए इसे संतुलित मात्रा में ही लेना चाहिए. 

Image Credit: istock

लिमिट में सेवन 

इस डाइट प्लान के कारण रहती है शिल्पा शेट्टी इतनी फिट!
Find out More