Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 05,  2025

लिपस्टिक लिप ग्लॉस की जरूरत नहीं पड़ेंगी जब नैचुरली पिंक लिप्स हो जायेंगे घर पर

इन आसान उपायों से होंठों की ड्रायनेस कम होती है और नैचुरल पिंकनेस बनी रहती है। रोज़ाना सही देखभाल से लिप्स सॉफ्ट और हेल्दी रहते हैं

Image Credit: pinterest

सर्दियों का मौसम आते ही होंठों पर पपड़ी जमने लगती है।कई बार लोग उसे हटाने की कोशिश करते हैं, जिससे होंठों से खून तक निकल आता है और दर्द भी होने लगता है

Image Credit: pinterest

सर्दियों में होंठ फटने की बड़ी वजहें

सर्दियों की ठंडी हवा लिप्स की नमी पूरी तरह ड्राय कर देती है।इससे होंठ ड्राई होकर फटने लगते हैं और पपड़ी जम जाती है

Image Credit: pinterest

ठंडी और रूखी हवा का असर

होंठों की स्किन बहुत थिन होती है और इसमें नैचुरल ऑयल बनाने वाली ग्लैंड्स नहीं होतीं।इसी वजह से सर्दियों में होंठ जल्दी खराब हो जाते हैं

Image Credit: pinterest

होंठों में ओयल ग्लैंड्स की कमी

रात को सोने से पहले लिप्स पर घी या नारियल ऑयल लगाने से ड्रायनेस दूर होता है।यह होंठों को अंदर से नॉरिशेज देकर सोफ़्ट और पिंक बनाता है

Image Credit: pinterest

घी या नारियल तेल लगाएं

हनी एक नैचुरल मॉइश्चराइज़र है जो फटे होंठ जल्दी ठीक करता है।रोज़ 10–15 मिनट शहद लगाने से होंठ स्मूद और पिंक दिखने लगते हैं

Image Credit: pinterest

हनी का यूज़ करें

चीनी और शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार हल्का स्क्रब करें।इससे डेड स्किन हटती है और होंठों का नैचुरल कलर वापस आता है

Image Credit: pinterest

चीनी से हल्का स्क्रब करें

बीटरूट जूस  लिप्स पर लगाने से नैचुरल पिंक टिंट आता है।डेली रात में लगाने से होंठ धीरे धीरे गुलाबी दिखने लगते है

Image Credit: pinterest

बीटरूट जूस

सर्दियों में कम पानी पीने से होंठ जल्दी फटते हैं।भरपूर पानी पीने से होंठ हाइड्रेट रहते हैं और ड्राईनेस कम होती है

Image Credit: pinterest

पानी ज्यादा पिए

घर से बाहर निकलते समय अच्छे क्वालिटी का लिप बाम लगाएं।इससे ठंडी हवा होंठों को नुकसान नहीं पहुंचाती है

Image Credit: pinterest

लिप बाम यूज़ करें

मिल्क क्रीम लिप्स को डीपली से नॉरिशेज देती है।रात में लगाने से सुबह लिप्स सॉफ्ट और पिंक लगते हैं

Image Credit: pinterest

मिल्क क्रीम लगाएं

नेचुरल तरीके से मेकअप हटाने के सिंपल 10 टिप्स
Find out More