Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 06,  2025

5 मिनट के अंदर नेचुरल ग्लो पाएं, घर के बने इस नेचुरल पैक से

चंदन और गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है आप इससे नेचुरल फेस पैक बना सकते है आइये जानते है विधि:

Image Credit: pinterest

असली चंदन की लकड़ी से बना 1-2 चम्मच चंदन पाउडर, ताज़ा गुलाब जल और एक साफ़ कटोरा और एक चम्मच लें

Image Credit: pinterest

इंग्रेडिएंट इकट्ठा करें

कटोरे में चन्दन पाउडर डालकर, इसमें धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा करके गुलाब जल मिलाना शुरू करें

Image Credit: pinterest

गुलाब जल डालें

पाउडर और गुलाब जल को चम्मच से तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक एक चिकना पेस्ट न बन जाए

Image Credit: pinterest

पेस्ट तैयार करें

पेस्ट न तो बहुत गाढ़ा होना चाहिए और न ही बहुत पतला, स्किन पर लग जाना चाहिए और टपकना नहीं चाहिए

Image Credit: pinterest

कन्सिस्टेन्सी चेक करें

फेस पैक लगाने से पहले अपने चेहरे को एक हल्के क्लींजर से या साफ़ पानी से धोकर सुखा लें

Image Credit: pinterest

चेहरा साफ करें

फेस पैक ब्रश का यूज करके, पैक को चेहरे और गर्दन पर समान लगाएं, आंखों के पास लगाने से बचें

Image Credit: pinterest

फेस पैक लगाएं

पैक को लगाने के बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, या जब तक यह पूरी तरह सूख न जाए

Image Credit: pinterest

सूखने दें

सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें, सर्कुलर मोशन में मालिश करते हुए पैक को हटाएं, फिर सुखा लें

Image Credit: pinterest

चेहरा धोएं

इस फेस पैक का यूज सप्ताह में एक बार करें, यदि स्किन ड्राई है, तो पेस्ट में शहद मिला सकते हैं

Image Credit: pinterest

बोनस टिप

क्रीम फेशियल सब है फेल इस इम्युनिटी बूस्टर के आगे
Find out More