Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 13,  2025

 सर्दियों के लिए खास टिप्स जिससे दिल रहे फिट और सेफ

सर्दी में अचानक बाहर निकलने से बचें ठंड में तेजी से बाहर जाना हृदय पर स्ट्रेस डाल सकता है। धीरे और गर्म कपड़ों के साथ बाहर जाए

Image Credit: pinterest

अचानक बाहर निकलने से बचें 

समय-समय पर जांच करवा कर हार्ट की समस्या पहले ही पता कर सकते है

Image Credit: pinterest

 ब्लड प्रेशर और शुगर चेक

मानसिक तनाव ब्लड प्रेशर बढ़ाता है। मेडिटेशन, डीप ब्रेथिंग या रिलैक्सेशन टेक्नीक अपना सकते है

Image Credit: pinterest

मेनटेन स्ट्रेस

ठंड में शरीर पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है। इसलिए गर्म कपड़े पहनें और हाथ-पैर, सिर को कवर रखे

Image Credit: pinterest

शरीर को गर्म रखें

हल्की वॉक, स्ट्रेचिंग या योग से ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखें। ठंड में भी एक्टिव रहते है

Image Credit: pinterest

डेली एक्सरसाइज

तला हुआ और जंक फूड कम खाएं। हरी सब्ज़ियाँ, दलिया, ओट्स और फल शामिल कर सकते है

Image Credit: pinterest

 हार्ट हेल्दी फूड

ज्यादा नमक और शुगर ब्लड प्रेशर और हार्ट पर प्रेसर बढ़ाते हैं। बैलेंस्ड क्वांटिटी में खाएं।

Image Credit: pinterest

नमक और शुगर कम करें

ठंड में लोग कम पानी पीते हैं, जिससे ब्लड गाढ़ा हो सकता है। दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी लें।

Image Credit: pinterest

 सफीशिएंट वाटर

सिगरेट और शराब हृदय को कमजोर करते हैं और ठंड में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं

Image Credit: pinterest

धूम्रपान और शराब से बचें

कम नींद लेने से हृदय पर प्रेशर बढ़ता है। रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूरी है

Image Credit: pinterest

स्लीप

सफेद बालों को नेचुरल काला करने का ये है परमानेंट तरीका
Find out More