Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

क्यों सोलो ट्रैवल बना रहा है महिलाओं को और मजबूत, ये है 5 कारण

अकेले ट्रैवल करना महिलाओं के बीच चलन बन गया है, आइये जानते है ऐसी महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण:

Image Credit: pinterest

नई जगहें ढूढ़ना, चुनौतियों का सामना करना महिलाओं में सेल्फ-कोन्फिडेंस को बढ़ाता है.

Image Credit: pinterest

ज्यादा सेल्फ-कोन्फिडेंस

वर्किंग लाइफ और घर की जिम्मेदारियों से दूर, अकेले ट्रैवल से महिलाओं को आराम करने का मौका मिलता है

Image Credit: pinterest

डेली रूटीन से आजादी

जो महिलाएं फाइनेंसियल फ्री होती हैं, वे अपनी ज़रूरतों के अनुसार पैसे खर्च कर सकती हैं.

Image Credit: pinterest

फाइनेंसियल आजादी

महिलाएं अपनी मर्ज़ी से ट्रैवल करने और डिसीजन लेने की आज़ादी का आनंद लेना चाहती हैं.

Image Credit: pinterest

पर्सनल फ्रीडम

इंटरनेट, ट्रैवल ब्लोग और गाइड बुक्स की मदद से महिलाओं के लिए प्लानिंग बनाना आसान हो गया है.

Image Credit: pinterest

टेक्नोलोजी और रिसोर्सेज

ट्रेवल की जगहों और एजेंसियों द्वारा महिलाओं की सेफ्टी पर ध्यान देने से यह पहले से ज़्यादा सुरक्षित हो गया है.

Image Credit: pinterest

सेफ्टी फीचर में सुधार

महिलाओं के के लिए मीडिया में सोलो ट्रैवल को बढ़ावा देने के कारण भी ज्यादा महिलाएं अकेले ट्रेवल कर रही है

Image Credit: pinterest

सोशल अवेयरनेस

सोशल मीडिया और फिल्मों से अकेले ट्रैवल करने वाली महिलाओं की स्टोरी को खूब प्रमोट हो रही है.

Image Credit: pinterest

इंस्पिरेशनल स्टोरी का प्रभाव

ये रोजमर्रा के 7 लक्षण लें जाते है आपको कैंसर के पास
Find out More