Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 20,  2025

सालों से जमी बदन की टैनिंग मिनटों में हटाएं, घर पर ट्राय करें ये जबरदस्त बॉडी मास्क

फेस्टिव सीजन के साथ सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा चमकदार और निखरी दिखे, लेकिन सालों से जमी मैल और टैनिंग इन्हें प्रभावित कर सकती है।

Image Credit: istock

बिना महंगे पार्लर के घर पर बनाए ये नेचुरल बॉडी मास्क मिनटों में त्वचा से टैन और कालेपन को निकालने में मददगार साबित होगा।

Image Credit: istock

घरेलू बॉडी मास्क के लिए चाहिए बेसन, मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस, नारियल तेल, कॉफी पाउडर और दही।

Image Credit: istock

इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स कर स्मूद पेस्ट बनाएं।

Image Credit: istock

इस पेस्ट को पूरे शरीर पर हल्के हाथों से 10 मिनट तक रगड़ें।

Image Credit: istock

फिर गुनगुने पानी से नहा लें; इससे शरीर का कालापन कम होगा और ताजगी लौटेगी।

Image Credit: istock

बेसन त्वचा को मुलायम बनाता है तो मुल्तानी मिट्टी तेल नियंत्रण करती है।

Image Credit: istock

कॉफी पाउडर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर त्वचा को चमकदार बनाता है।

Image Credit: istock

नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीच की तरह टैनिंग घटाता है।

Image Credit: istock

इस करवाचौथ ट्राई करें इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स, दिव्यांका त्रिपाठी के वॉर्डरोब से लें इंस्पिरेशन
Find out More