Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 18,  2025

इन 7 नेचुरल तरीके से होगा प्री-डायबिटीज रिवर्स

यहां 8 तरीके बता रहे है जो 3 महीने में प्री-डायबिटीज़ को रिवर्स और ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में हेल्प कर सकते हैं:

Image Credit: istock

अपने खाने में साबुत अनाज, फल, सब्ज़ियां, दालें और हेल्दी फैट शामिल करें.

Image Credit: istock

हेल्दी और बैलेंस डाइट

हफ़्ते में कम से कम 150 मिनट तेज़ चलना, साइकिल चलाना या स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज करें.

Image Credit: istock

रेगुलर एक्सरसाइज

शरीर के वजन में 5-7% की कमी भी ब्लड शुगर लेवल कम कर सकती है.

Image Credit: istock

वजन कम करें

स्ट्रेस से कोर्टिसोल हार्मोन निकलता है, जो ब्लड शुगर बढ़ाता है, इसलिए स्ट्रेस को कंट्रोल करें.

Image Credit: istock

स्ट्रेस मैनेजमेंट

हर रात 7-8 घंटे की रेस्टफुल नींद लें, नींद की कमी से ब्लड शुगर कंट्रोल करना मुश्किल होता है.

Image Credit: istock

पूरी नींद लें

पानी शरीर को हाइड्रेट रखने और ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने में मदद करता है.

Image Credit: istock

खूब पानी पिएं

स्मोकिंग से इंसुलिन सेंसिटिविटी पर इफेक्ट पड़ता है, इसे छोड़ने से इंसुलिन लेवल इम्प्रूव होता है.

Image Credit: istock

स्मोकिंग छोड़ें

रेगुलर चिकित्सक की सलाह पर ब्लड शुगर का चेकअप करवाएं.

Image Credit: istock

रेगुलर चेकअप कराएं

प्री-डायबिटीज़ को रिवर्स करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करने से पहले, चिकित्सक से कंसल्ट करें

Image Credit: istock

ध्यान दें

किचन के मसालों के साथ ये 7 गलतियां लाती है नेगेटिविटी
Find out More