Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 11,  2025

घर की खुशहाली को खत्म कर देते है पास में लगे ये दो पौधे

शमी और केले के पेड़ से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां हैं जिन्हें वास्तु के अनुसार करने से बचना चाहिए.

Image Credit: pinterest

इसे हमेशा घर के पिछले हिस्से में उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

Image Credit: pinterest

केले का पेड़ लगाने की दिशा

शमी के पौधे के लिए दक्षिण दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है.

Image Credit: pinterest

शमी का पौधा लगाने की दिशा

शमी का पौधा शनि देव का प्रतीक है और केले का पौधा भगवान विष्णु का, दोनों को एक ही जगह पर नहीं लगाना चाहिए

Image Credit: pinterest

एक साथ न लगाएं

केले के पेड़ के पास कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए.

Image Credit: pinterest

कांटेदार पौधे पास न रखें

केले के पेड़ या शमी के पौधे पर अगर कोई पत्ता सूख रहा है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए.

Image Credit: pinterest

सूखे पत्तों को तुरंत हटाएं

केले के पेड़ प्रतिदिन जल देना शुभ माना जाता है, खासकर गुरुवार के दिन.

Image Credit: pinterest

पानी डालने का नियम

शमी के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.

Image Credit: pinterest

शमी का पौधा

केले का पेड़ मुख्य द्वार पर नहीं लगाना चाहिए, यह सकारात्मक ऊर्जा रोकता है.

Image Credit: pinterest

मुख्य द्वार पर न लगाएं

ब्लीच के लिए केमिकल नहीं टमाटर खरीद कर ले आएं घर!
Find out More