Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 19,  2025

हर्बल सप्लीमेंट के नाम पर ये दवाएं खराब कर रही है आपकी हेल्थ

कुछ कोमन दवाएं किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं, यहां उन दवाओं के नाम दिए गए है जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए:

Image Credit: pinterest

ये दवाएं किडनी के टिश्यू को नुकसान पहुंचा सकती हैं, खासकर यदि आप इन्हें डिहाइड्रेट अवस्था में या लंबे समय तक लेते हैं

Image Credit: pinterest

नोनस्टेरोइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स

यूज किए जाने पर यह जनरली सुरक्षित है, लेकिन हाई डोज़ या लंबे समय तक यूज से लीवर को गंभीर नुकसान हो सकता है

Image Credit: pinterest

एसिटामिनोफेन

कुछ एंटीबायोटिक्स क्रिस्टल बना सकते हैं जो यूरिन के फ्लो को ब्लोक करते हैं या सीधे किडनी की सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं

Image Credit: pinterest

एंटीबायोटिक्स

ये पेट की गैस या एसिडिटी की दवाएं ज्यादा या लंबे समय तक उपयोग किए जाने पर किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं

Image Credit: pinterest

प्रोटोन पंप इनहिबिटर

कुछ एंटीवायरल दवाएं किडनी के नोर्मल फंक्शन को एफेक्ट कर सकती हैं या गुर्दे की फेलियर का कारण बन सकती हैं

Image Credit: pinterest

एंटीवायरल दवाएं

कैंसर के ट्रीटमेंट में यूज की जाने वाली ये पावरफुल दवाएं किडनी और लीवर दोनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं

Image Credit: pinterest

केमोथेरेपी दवाएं

इनका यूज केवल चिकित्सक की देखरेख में किया जाना चाहिए, क्योंकि ये किडनी के फंक्शन को एफेक्ट कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

कुछ ब्लड प्रेशर दवाएं

कुछ हर्बल और डाइट्री सप्लीमेंट लीवर टोक्सिंस का रिस्क बढ़ाते हैं, और केमिकल जुलाब किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं

Image Credit: pinterest

हर्बल सप्लीमेंट्स और लैक्सेटिव्स

दवाओं का यूज हमेशा सही खुराक और सही टाइम से लें और हेल्थ के बारे में चिंता है, तो अपने चिकित्सक से बात करें

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

ऊनी कपड़े से होती है खुजली? अपनाएं ये 5 तरीके
Find out More