Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 09,  2025

लीवर के फेल होने पर, स्किन पर दिखते है ये 7 लक्षण

लीवर खराब होने के संकेत चेहरे और स्किन पर दिखाई दे सकते हैं, इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना गंभीर साबित हो सकता है:

Image Credit: pinterest

लगातार खुजली होना, लीवर की प्रोब्लम का संकेत हो सकता है, यह बाइल साल्ट्स के बलूडसट्रीम में जमा होने से होता है

Image Credit: pinterest

स्किन में खुजली

लीवर के खराब फंक्शन के कारण शरीर में फ्लुइड जमा हो सकता है, जिससे चेहरे, टखनों और पैरों में सूजन आ जाती है

Image Credit: pinterest

चेहरे पर सूजन

इसमें स्किन और आंखों का सफ़ेद हिस्सा पीला पड़ जाता है, यह ब्लड में बिलीरुबिन नाम के पीले रंग के जमा होने के कारण होता है

Image Credit: pinterest

पीलिया

खराब लीवर फंक्शन के कारण न्यूट्रिएंट का अब्सोर्प्शन ठीक से नहीं होता, जिससे स्किन ड्राई और डल दिखती है

Image Credit: pinterest

ड्राई और डल स्किन

लीवर शरीर से टोक्सिंस को बाहर निकालने और हार्मोन को रेगुलेट करता है, टोक्सिंस के जमा होने से चेहरे पर मुंहासे और जलन की प्रोब्लम हो सकती है

Image Credit: pinterest

मुंहासे और फुंसियां

चेहरे, गर्दन या ऊपरी छाती पर रेड ब्लड वेसल्स का नेटवर्क दिखाई दे सकता है, यह लीवर की पुरानी बीमारी का संकेत हो सकता है

Image Credit: pinterest

स्पाइडर एंजियोमास

आंखों के नीचे लगातार काले घेरे बने रहना, लीवर पर खराब डिटोक्सिफिकेशन का संकेत हो सकता है

Image Credit: pinterest

आंखों के नीचे काले घेरे

लीवर ब्लड का थक्का बनाने वाले फैक्टर के प्रोडक्शन में हेल्प करता है। जब लीवर खराब होता है, तो आसानी से चोट लग सकती है

Image Credit: pinterest

आसानी से चोट लगना

गर्दन के आसपास या मुंह के कोनों में स्किन का कलर डार्क हो सकता है, जिसे ‘अन्थोसिस निगरिकन्स’ भी कहा जाता है

Image Credit: pinterest

स्किन का रंग काला पड़ना

सफेद बालों को नेचुरल काला करने का ये है परमानेंट तरीका
Find out More