Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma | OCT 07
,
2025
फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब आया ये नेचुरल मेकअप स्टाइल
फाउंडेशन लगाने के बाद भी मेकअप खराब होने लगता है, एकदम नेचुरल और फ्लोलेस बेस पाने के लिए इन आसान टिप्स को अपनाएं:
Image Credit: istock
फाउंडेशन लगाने से पहले अपना चेहरा धो लें और अच्छी तरह से मोइस्चराइज़र लगाएं.
Image Credit: istock
स्किन को तैयार करें
मोइस्चराइज़र के बाद एक हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है.
Image Credit: istock
प्राइमर का यूज करें
हमेशा अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ शेड चुनें.
Image Credit: istock
स्किन टोन फाउंडेशन
फाउंडेशन को थपथपाते हुए चेहरे के बीच से बाहर की ओर ब्लेंड करें.
Image Credit: istock
हल्के हाथों से फाउंडेशन लगाएं
फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए गीले मेकअप स्पंज का यूज करें.
Image Credit: istock
ब्यूटी ब्लेंडर का यूज
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल हैं, तो पहले फाउंडेशन लगाएं फिर कंसीलर.
Image Credit: istock
पहले कंसीलर लगाएं
अपने मेकअप को पिघलने से बचाने के लिए, हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं.
Image Credit: istock
पाउडर से सेट करें
ब्लश, ब्रोन्ज़र और हाइलाइटर लगाने के बाद चेहरे पर सेटिंग स्प्रे छिड़कें.
Image Credit: istock
सेटिं
ग स्प्रे का यूज
ट्रैन के सफर का असली जादू दिखती है ये 10 ट्रैन जर्नी
Find out More