Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 06,  2025

झटपट करे होम फेशियल 5 मिनट का, किसी पार्टी में जाने से पहले

निखरी त्वचा और चेहरे पर ग्लो पाने के लिए आप कई इफेक्टिव घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं, ये नेचुरल आपकी स्किन को पोषण देती हैं और चमकदार बनाती हैं:

Image Credit: pinterest

बेसन में चुटकी हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं, चेहरे पर लगाएं, सूखने के बाद धो लें, यह रंगत निखारता है

Image Credit: pinterest

हल्दी और बेसन का उबटन

1 बड़ा चम्मच शहद में नींबू का रस मिलाएं, चेहरे पर 15 मिनट लगाकर पानी से धो लें, शहद स्किन को मोइस्चराइज़ करता है

Image Credit: pinterest

शहद और नींबू का फेस पैक

ताज़ा एलोवेरा जेल सीधे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें, यह स्किन को ठंडक देता है और स्किन चमकदार बनती है

Image Credit: pinterest

एलोवेरा जेल

पके पपीते के गूदे को मैश करके चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें, यह स्किन की रंगत निखारता है

Image Credit: pinterest

पपीते का गूदा

ताज़ा दही चेहरे पर लगाकर चीनी मिलाकर स्क्रब करें, 10 मिनट बाद धो लें, दही के लैक्टिक एसिड डेड सेल्स को मिटाते है

Image Credit: pinterest

दही का पैक

टमाटर के रस को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें, यह नेचुरल ब्लीच का काम करता है और टैनिंग हटाता है

Image Credit: pinterest

टमाटर का रस

खीरे के रस को चेहरे पर लगाएं और आंखों पर रखें, यह स्किन को हाइड्रेट करता है और ताज़ा अहसास देता है

Image Credit: pinterest

खीरे का रस

दिन में दो बार कोटन पैड से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं, यह बेहतरीन टोनर है जो पीएच बैलेंस बनाए रखता है

Image Credit: pinterest

गुलाब जल

सोने से पहले नारियल तेल से चेहरे की मालिश करें, यह गहरी नमी प्रदान करता है और एंटी-एजिंग लाभ देता है

Image Credit: pinterest

नारियल का तेल

हर रंग का अलग जादू सेहत और स्वाद से भरपूर रंगीन अंगूर
Find out More