Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 30,  2025

स्किन के ओपन पोर्स से है परेशान, तो अपनाएं ये 7 टिप्स

ओपन पोर्स की सही देखभाल और नियमित स्किन रूटीन से उनकी प्रोब्लम्स काफी हद तक कम हो सकती है।पेशेंस और सही हैबिट के साथ स्किन धीरे धीरे स्मूद, साफ और हेल्दी दिखने लगती है

Image Credit: pinterest

फेस पर डेली थोड़ी देर बर्फ से हल्की मसाज करने पर स्किन टाइट होती है और ओपन पोर्स छोटे दिखने लगते हैं

Image Credit: pinterest

बर्फ से हल्की मसाज

हफ्ते में 2 बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से एक्स्ट्रा ओइल निकलता है और पोर्स साफ व टाइट रहते हैं

Image Credit: pinterest

मुल्तानी मिट्टी पैक

गुलाब जल को टोनर की तरह रोज लगाने से स्किन फ्रेश रहती है और पोर्स का साइज धीरे धीरे कम होता है

Image Credit: pinterest

गुलाब जल 

रात में एलोवेरा जेल लगाने से स्किन हाइड्रेट, शांत और हेल्दी रहती है, जिससे ओपन पोर्स कम नजर आते हैं

Image Credit: pinterest

एलोवेरा जेल

हफ्ते में एक बार अंडे की सफेदी का मास्क लगाने से स्किन टाइट होती है और पोर्स जल्दी छोटे लगते हैं

Image Credit: pinterest

अंडे 

दिन में दो बार लाइट फेस वॉश से फेस धोने पर गंदगी और तेल जमा नहीं होता, जिससे पोर्स नहीं बढ़ते है

Image Credit: pinterest

डेली फेस वॉश

धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाने से स्किन डैमेज से बचती है और ओपन पोर्स कंट्रोल में रहते है

Image Credit: pinterest

सनस्क्रीन

हफ्ते में एक बार लाइट स्टीम लेने से पोर्स के अंदर जमी गंदगी साफ होती है और ब्लैकहेड्स कम होते हैं

Image Credit: pinterest

लाइट स्टिम

ज्यादा तला भुना और जंक फूड खाने से स्किन ओयली होती है, जिससे ओपन पोर्स जल्दी बढ़ सकते हैं

Image Credit: pinterest

ओयली खाना

रोज पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से स्किन अंदर से हाइड्रेट रहती है और पोर्स नेचुरली छोटे दिखते हैं

Image Credit: pinterest

ज्यादा पानी पिएं

प्याज का रस लगाने से नहीं उलझेंगे बाल कंघी में
Find out More