Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 15,  2025

घर में ही बनाएं जेल वाला शैंपू और पाएं लंबे घने बाल

आप बालों को शाइनी और स्ट्रांग बनाने के लिए सिर्फ 3 चीजों को मिलकर घर पर ही से जेल शैम्पू बना सकते है जो फायदेमंद हैं:

Image Credit: pinterest

इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो रूसी और सिर की खुजली को कम करने में मदद करते हैं

Image Credit: pinterest

रूसी और खुजली दूर

एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प के नेचुरल pH लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे स्कैल्प हेल्दी रहते है

Image Credit: pinterest

स्कैल्प का pH बैलेंस

एलोवेरा जेल विटामिन A, C, और E से भरपूर होता है, जो बालों को पोषण देता है और उन्हें टूटने से बचाता है

Image Credit: pinterest

बालों को पोषण और मजबूती

यह मिक्सचर बालों की नमी बनाए रखता है, जिससे बाल मुलायम, चमकदार और आसानी से मैनेज किए जा सकते हैं

Image Credit: pinterest

चमकदार और मुलायम बाल

यह स्कैल्प के हेल्थ में इम्प्रूव करके और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर हेल्दी बालों की ग्रोथ को बढ़ाता करता है

Image Credit: pinterest

बालों के ग्रोथ बढ़ती है

घर पर जेल शैम्पू बनाने के लिए एक कप ताज़ा एलोवेरा जेल, तीन बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, और एक विटामिन-ई कैप्सूल लें

Image Credit: pinterest

ये इंग्रीडिएंट्स जरुरी

कटोरी में, एलोवेरा जेल और एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं, विटामिन-ई कैप्सूल का तेल मिला दें

Image Credit: pinterest

मिक्सचर तैयार करें

इंग्रीडिएंट्स को तब तक ब्लेंड करें जब तक कि आपको एक स्मूथ और समान कन्सिस्टेंसी वाला मिक्सचर न मिल जाए

Image Credit: pinterest

मिक्सचर को स्मूथ करें

इसे बालों में लगाएं और 3-5 मिनट मालिश करें, 20 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें

Image Credit: pinterest

लगाने का तरीका

सर्दियों में रखें हेल्दी पंजाबी तड़का फूड्स के साथ
Find out More