Antioxidants से भरपूर इन 8 चीजों को डाइट में शामिल जरूर करें

by Roopali Sharma | mar 25,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

Antioxidant शरीर के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये हमारे शरीर को  फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

ये कैंसर, हृदय संबंधी बीमारियों और आंखों की समस्याओं जैसी गंभीर बीमारियों को जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं

Image Credit: Canva

आज हम आपको ऐसे Antioxidants के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अपने आहार में  शामिल करना चाहिए

Image Credit: Canva

ब्लूबेरी में Antioxidants भरपूर मात्रा में होते हैं. ब्लूबेरी हानिकारक मुक्त कणों को बेअसर करती है और सूजन को कम करती है

Blueberries

Image Credit: Canva

चुकंदर में Folate & Antioxidants से भरपूर होता है.  चुकंदर पेट और पाचन तंत्र में कैंसर के खतरे को कम करने के लिए जाना जाता है

Beetroot

Image Credit: Canva

Fiber & Antioxidants से भरपूर, बीन्स आपको स्वस्थ रखते हैं. Diet में बीन्स को शामिल करके आप  कैंसर को रोक सकते हैं

Beans

Image Credit: Canva

स्ट्रॉबेरी में Antioxidants काफी मात्रा में पाए जाते हैं.  इसलिए स्ट्रॉबेरी खाने से शरीर में Antioxidants बढ़ जाते हैं और कई बीमारियों से बचाव मिलता है

Strawberry

Image Credit: Canva

ब्रोकली खाने से शरीर में Antioxidants बढ़ते हैं और हमे कई रोगों व खासतौर से कैंसर से होने वाली बीमारियों से बचाव मिलता है

Broccoli

Image Credit: Canva

टमाटर एंटीऑक्सीडेंट का एक बड़ा सोर्स है. अगर स्वादिष्ट और हेल्दी खाना पकाना चाहते हैं तो आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं

Tomato

Image Credit: Canva

पालक Antioxidants से भरपूर होते हैं. ये आंखों के लिए फायदेमंद होते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में   रखते हैं

Spinach

ये आंखों की समस्या बताते हैं हो गया है Squint आंखों में 
Find out More