ज्यादा पानी पीना भी हो सकता है
खतरनाक!
by Roopali Sharma | mar 22, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
पानी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर न सिर्फ हाइड्रेट रहता है बल्कि आप बीमारियों से भी बचे रहते हैं
Image Credit: Canva
एक व्यक्ति दिन में 7-8 गिलास पानी पीने की सलाह व जाती है. इससे ज्यादा पानी सेहत के लिए हानिकारक हो
सकता है
Image Credit: Canva
आज हम आपको बताएंगे कि ज्यादा पानी पीने से शरीर को कौन-कौन से नुकसान होते हैं? आइए इसके बारे
में जानें
Image Credit: Canva
ज्यादा पानी पीने से हमारी किडनी पर असर पड़ता है.
ऐसे में अगर आप किडनी के मरीज है, तो कम मात्रा में पानी पिएं
Effect On kidneys
Image Credit: Canva
जब आप ज्यादा पानी पीते हैं, तो इसकी वजह से ओवरहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं और आपके यूरिन के रंग में बदलाव आ सकता हैं
Overhydration
Image Credit: Canva
बहुत ज्यादा पानी पीने से आपको बार-बार टॉयलेट जाने की शिकायत हो सकती है. दिन में 6-8 बार टॉयलेट जाना नॉर्मल है
Frequent Urination
Image Credit: Canva
ज्यादा पानी पीने से नींद की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि रात में बार-बार उठना और नींद न आना
Sleep Problems
Image Credit: Canva
अधिक पानी पीने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे पेट दर्द, उल्टी और दस्त
Digestive Problems
Image Credit: Canva
ज्यादा पानी पीने से शरीर में
Electrolyte Imbalanced
हो सकता है, जिससे मांसपेशियों में कमजोरी और थकान हो सकती है
Electrolyte Imbalanced
शरीर में पानी की कमी नहीं होने देंगी ये 7 चीजें!
Find out More