Image Credit: Canva

by Roopali Sharma | APR 15,  2025

 खान-पान से जुड़ी कुछ गलत आदतें, हमारे शरीर को बीमारियों का घर बना देती हैं. इस वजह से शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ता है

Image Credit: Canva

दुनियाभर में हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का एक बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना है. ऐसे में इसे कंट्रोल करना बहुत  ज़रूरी है 

Image Credit: Canva

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी खान-पान की गलतियां हैं जो Cholesterol Level को बढ़ा सकती हैं. आइए जानते हैं

Image Credit: Canva

कुकीज, केक, पेस्‍ट्री आदि मीठी चीजों के अधिक सेवन से भी बैड कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ सकता है

Image Credit: Canva

Sweet Things

डीप फ्राई भोजन में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है. इनमें ट्रांस फैट भी कंटेन करता है जिससे  कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने की समस्‍या हो सकती है

Image Credit: Canva

Fried Food

अगर आपकी डाइट में फाइबर की कमी है, तो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है. इसलिए डाइट में फाइबर फूड्स को  शामिल करें 

Image Credit: Canva

Lack of Fiber Foods

Trans Fats & Processed Meats यानी कि हॉट डॉग, सॉसेज आदि में सैचुरेटेड फैट काफी अधिक होता है जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकते है

Image Credit: Canva

Trans Fats & Processed

मैदा, सफेद चावल जैसे फूड्स शरीर में Triglycerides को बढ़ाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को प्रभावित करता है

Image Credit: Canva

Refined Carbs

जब भी Cholesterol की मात्रा बढ़ने लगे, तो ऐसे में कुछ हेल्दी फूड्स डाइट में शामिल करें इसके साथ ही कुछ एक्सरसाइज भी कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Healthy Tips

घर बैठे ये Symptoms बताते हैं बढ़ गया है Uric Acid
Find out More