Image Credit: Canva
इन 6 तरह के लोगों को रहता है Parkinson Disease का रिस्क!
by Roopali Sharma |
APR 14,
2025
Parkinson डिजीज एक बहुत ही कॉमन Neurological Disorder है. जो शरीर के
Movement
को प्रभावित
करती है
Image Credit: Canva
इसे एक प्रगतिशील रोग कहा जाता है, क्योंकि यह नर्वस सिस्टम और Nerves द्वारा शरीर के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है
Image Credit: Canva
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Parkinson बीमारी क्योंं होती है या किन कारणों और किसे होती है? आइए जाने इस बारे में
Image Credit: Canva
अगर Parkinson बीमारी के कारणों की बात करें तो आमतौर यह जेनेटिक यानि जिनके परिवार में किसी को यह समस्या रही है. तो Parkinson ट्रिगर हो सकता है
Image Credit: Canva
वहीं कुछ दवाओं का अधिक सेवन जैसे कि मानसिक रोगों के लिए दी जाने वाली दवाएं भी
Parkinson
का कारण बन सकती हैं
Image Credit: Canva
Parkinson
‘s Disease का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ती उम्र के लोगों में होता है. खासकर, 60 साल की उम्र के बाद लोगों को यह बीमारी अधिक घेरती है
Image Credit: Canva
महिलाओं की तुलना में पुरुषो को Parkinson’s Disease का रिस्क अधिक होता है. इसके पीछे
हार्मोनल
कारण जिम्मेदार हो सकते हैं
Image Credit: Canva
सिर पर बार-बार चोट
लगना भी Parkinson’s Disease का कारण हो सकता है. इसलिए, जिन लोगों को सिर पर चोट लगी होती है, उन्हें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है
Image Credit: Canva
Parkinson’s Disease के खतरे से निपटने के लिए आवश्यक है कि आप हेल्दी
Lifestyle
अपनाएं
Image Credit: Canva
टमाटर असली है या केमिकल से पक्के, ऐसे करे पहचानें?
Find out More