Image Credit: Canva

चेहरे को नेचुरल गोरा बना देंगे ये 8 Essential Oils

by Roopali Sharma | APR 02,  2025

आज के समय में समय से पहले स्किन एजिंग और त्वचा के ढीली पड़ने की समस्या आम होती जा रही है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं

Image Credit: Canva

इससे बचने और स्किन कंडिशन सुधारने के लिए डाइट के अलावा एक कुछ और उपाय भी काफी कारगार साबित हो सकते हैं

Image Credit: Canva

आज हम आपको कुछ ऐसे Essential Oils के बारे में बताएंगे, जिनके मसाज से आप एक महीने में अपनी ढीली त्वचा को कह सकते हैं बाय-बाय

Image Credit: Canva

Rosehip Oil त्वचा की लोच को बनाए रखने में मदद करता है साथ ही महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है

Image Credit: Canva

Rosehip Oil

एजिंग स्किन के लिए यह ऑयल सबसे बेस्ट है. स्किन टाइटनिंग मसाज के लिए आप इस तेल की कुछ ड्रॉप्स लेकर लगाएं

Image Credit: Canva

Geranium Essential Oil

त्वचा में कसाव लाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे एलोवेरा जेल में मिलाकर  लगाया जा सकता है

Image Credit: Canva

Tea Tree Oil

Antioxidant से भरपूर जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से लूज स्किन को टाइट में करने में मदद  मिलती है

Image Credit: Canva

Jojoba Oil

अगर आप रोज रात में रोजमेरी ऑयल को फेस पर लगाती हैं, तो इससे त्वचा में कसाव आने लगता है. साथ ही, स्किन यंग नजर आती है

Image Credit: Canva

Rosemary Oil

बादाम के तेल को फेस पर लगाने से झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है.  साथ ही, स्किन भी टाइट होती है

Image Credit: Canva

Almond Oil

अगर ढीली त्वचा में कसाव लाना चाहती हैं, तो लैवेंडर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं

Image Credit: Canva

Lavender Oil

ये 7 संकेत बताते हैं Healthy Pregnancy के  बारे में 
Find out More