Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jun 28,  2025

ततैया के काटने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

ततैया जो एक उड़ने वाला कीड़ा हैऔर मधुमक्खी की तरह ही दिखता है और पेड़ों या घर की दीवारों पर अपना छत्ता बना लेता है

Image Credit: Pinterest

पीली ततैया

ततैया के काटने पर तेज दर्द होता है और सूजन आती हैं कई बार इसका डंक त्वचा के अंदर चला जाता है, जिससे प्रभावित हिस्से पर खुजली और जलन होने लगती है

Image Credit: Canva

काटने पर तेज दर्द

इसके काटने की वजह से त्वचा पर मोटे चकत्ते और बुखार भी हो सकता है लेकिन, आप ततैया के काटने पर कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं जो दर्द और सूजन से राहत देंगे

Image Credit: Pinterest

घरेलू उपाय

एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्‍ट को प्रभावित हिस्‍से पर लगा लें फिर पानी से धो लें, इसे दिन में दो से तीन बार दोहराएं

Image Credit: Pinterest

बेकिंग सोडा

ततैया के काटने पर प्रभावित हिस्से पर थोड़ा सा शहद लगाएं फिर एक ढीली पट्टी से बांधकर रखें। ऐसा करने से दर्द में राहत मिलेगी

Image Credit: Canva

शहद लगाएं

नींबू का रस निकालकर, रूई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाए, ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से दर्द और जलन से जल्द राहत मिलती है

Image Credit: Pinterest

नींबू का रस

एप्‍पल साइडर विनेगर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द और सूजन से राहत देते हैं, एक कॉटन बॉल को इसमें डुबोकर प्रभावित हिस्से पर लगाए

Image Credit: Pinterest

एप्पल साइडर विनेगर

एलोवेरा के पत्ते का जेल निकालकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपको काफी लाभ मिल सकता है

Image Credit: Pinterest

एलोवेरा जेल लगाएं

ततैया के काटने पर प्रभावित हिस्सा काफी गर्म हो जाता है इसके लिए बर्फ का टुकड़ा लेकर सिंकाई करे, इस उपाय को दिन में 2-3 बार करें।

Image Credit: Pinterest

ठंडी सिंकाई

यह सभी उपाय एक सुझाव हैं, समस्या अधिक होने पर हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें

Image Credit: Pinterest

चिकित्सक से परामर्श

ऑयली स्किन से पिंपल्स हटाने के 7 असरदार टिप्स
Find out More