बाजार में बढ़ा जोखिम, कैसे पहचाने अच्छे शेयर
सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाईयों पर हैं। बाजार को अच्छे बजट की उम्मीद है, इसलिए जमकर खरीदारी हो रही है। साथ ही, एफआईआई का निवेश भी बढ़ा है। मजबूत अंतर्राष्ट्रीय बाजार, इराक में स्थिर हालात और कच्चे तेल की कीमतें ज्यादा न बढ़ने से भी घरेलू बाजार को सहारा मिला है।
लेकिन, बाजार की इस तेजी में जोखिम भी बढ़ रहा है। सीएनबीसी आवाज़ आपको सचेत करना चाहता है कि बाजार की इस आंधी में आप खराब शेयर नहीं खरीदें। हमेशा अच्छे शेयरों में ही दांव लगाने से आप इस तेजी का पूरा फायदा कमा पाएंगे।
जिन कंपनियों के प्रमोटर की छवि साफ-सुधरी हो, उन्हीं शेयरों में निवेश करना चाहिए। अगर किसी शेयर का भाव कम है, तो उसमें जोखिम ज्यादा होता है। ऐसी कंपनी के शेयर खरीदें जिसकी बैलेंसशीट पर कर्ज का बोझ कम हो। शेयर के सिर्फ भाव पर नहीं, कंपनी के मार्केट कैप को भी देखें। जिन शेयरों पर लगातार सर्किट लग रहे हों, उनसे सावधान रहें। निवेश करने के पहले शेयर के वॉल्यूम और लिक्विडिटी का पैटर्न देखें। कंपनी के वैल्यूएशन और फाइनेंशियल देखना भी जरूरी है।
वीडियो देखें