योर मनीः कैसे करें कम उम्र में निवेश की शुरुआत
मोटा मुनाफा चाहिए, तो निवेश ना सिर्फ बडा होना चाहिए, बल्कि लंबी अवधी तक का भी। आपके पैसों का पूरा ख्याल रखने के लिए और निवेश को सही दिशा देने के लिए, हम फिर लेकर आएं हैं योर मनी जिसमें ऑप्टिमा मनी मैनेजर के पंकज मठपाल दूर करेंगे इंश्योरेंस से जुड़ी आपकी तमाम उलझनें।
सवालः मेरी उम्र 25 साल है और सैलरी प्रति माह 32,000 रु है। मैं प्रति माह 12,000-15,000 रु का निवेश कर सकता हूं। टर्म प्लान में 5 लाख रु, हेल्थ इंश्योंरेंस में 3-5 लाख रु और म्युचुअल फंड में 3-4 साल का निवेश करना चाहता हूं, सुझाव दें।
पंकज मठपालः आपको कंटिंजेंसी या इमरजेंसी फंड जरुर रखना चाहिए और एफडी या लिक्विड फंड में पैसा लगाना चाहिए। आप अपने लिए ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। टर्म प्लान के लिए एचडीएफसी क्लिक2 प्रोटेक्ट प्लस, पीएनबी मेटलाइफ मेरा और हेल्थ इंश्योरेंस के लिए अपोलो म्यूनिख फैमिली ऑप्टिमा रीस्टोर, रेलिगेयर केयर प्लान देख सकते हैं। आपको बैलेस्ड फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहिए। आप आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल बैलेस्ड एडवांटेज फंड में 1 लाख रु और एडेलवाइज एबसोल्यूट रिटर्न फंड में 1 लाख रु लगा सकते हैं।
वीडियो देखें