
Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
ईरान पर बैन से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर असर
प्रकाशित Mon, 02, 2018 पर 13:37 | स्रोत : CNBC-Awaaz
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मुश्किल हो सकती है। बैन के चलते भारत को ईरान से क्रूड का आयात कम करना होगा। इससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की लागत बढ़ सकती है।
4 नवंबर से ईरान पर प्रतिबंध शुरू होगा, ऐसे में भारत को ईरान से आयात घटाना होगा। भारत अपने कुल भंडार में से ईरान से कुल 10.4 फीसदी क्रूड इंपोर्ट करता है। भारत सरकार ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को ईरान पर प्रतिबंध लगने पर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि ईरान से भारत के बेहतर संबध हैं। ईरान की ओर से भारत को आयात और ट्रांसपोर्टेशन पर छूट दी जाती है। लिहाजा ईरान से इंपोर्ट घटने से भारत के लिए क्रूड बास्केट महंगी होगी।