
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
कच्चे तेल में आज भी सुस्ती कायम है और ब्रेंट का दाम 74 डॉलर तक आ गया है। वैसे शुरुआती कारोबार में ये 74 डॉलर के भी नीचे का स्तर छू चुका है और नायमैक्स क्रूड में 70 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते ब्रेंट 4 फीसदी और नायमैक्स क्रूड 5 फीसदी का गोता लगा चुका है। वहीं सोने की चमक फीकी पड़ गई है। कॉमेक्स पर ये 1245 डॉलर के पास है। जबकि घरेलू बाजार में कल ये 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। दरअसल येन के मुकाबले डॉलर 6 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। साथ ही एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भारी गिरावट आई है और ये 800 टन के काफी नीचे आ गया है। ऐसे में सोने की कीमतों पर चौतरफा दबाव बढ़ा है।
उधर डॉलर में रिकवरी से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर भी कमजोर है और ये लगातार 5वां हफ्ता होगा जब कॉपर में वीकली गिरावट आई है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है। डॉलर की कीमत 68.40 के नीचे है। रुपया करीब 10 दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कार्वी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
एनसीडीईएक्स सोयाबीन (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3410-3415, लक्ष्य - 3320, स्टॉपलॉस - 3450
एनसीडीईएक्स हल्दी (अगस्त वायदा): बेचें - 6960-6970, लक्ष्य - 6850, स्टॉपलॉस - 7030
एमसीएक्स कॉटन (जुलाई वायदा): खरीदें - 22650, लक्ष्य - 22900, स्टॉपलॉस - 22450
एनसीडीईएक्स ग्वार सीड (अक्टूबर वायदा): बेचें - 4200, लक्ष्य - 4120, स्टॉपलॉस - 4240
एनसीडीईएक्स चना (अगस्त वायदा): खरीदें- 3860-3865, लक्ष्य - 3950, स्टॉपलॉस - 3835
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
एमसीएक्स सोना (अगस्त वायदा): बेचें - 30280, लक्ष्य - 30050, स्टॉपलॉस - 30400
एमसीएक्स चांदी (सितंबर वायदा): बेचें - 39600, लक्ष्य - 39000, स्टॉपलॉस - 39900
एमसीएक्स कॉपर (अगस्त वायदा): खरीदें - 418, लक्ष्य - 424, स्टॉपलॉस - 415
एमसीएक्स कच्चा तेल (जुलाई वायदा): खरीदें - 4750, लक्ष्य - 4860, स्टॉपलॉस - 4670