हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े सवाल-जबाव

12 मई 2011
सीएनबीसी आवाज़
आईसेव डॉट कॉम के संस्थापक, अनिल सहगल बता रहे हैं कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके लिए होगा सबसे बेहतर
सवाल: मेरी उम्र 32 साल है। परिवार में पत्नी और 3 महीने का बेटा है। कौन सा हेल्थ प्लान लेना सबसे फायदेमंद रहेगा?
अनिल सहगल: हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले देख लें कि प्लान में आपकी सारी जरूरतें पूरी हो रही हैं या नहीं। आप अपोलो इजी हेल्थ प्लान, आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड फ्लोटर प्लान ले सकते हैं।
सवाल: मेरी एक बार एंजीओप्लास्टी हो चुकी है। कौन से प्लान में मौजूदा बीमारियों को भी कवर किया जाएगा?
अनिल सहगल: ऐसे कई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध हैं जिनमें मौजूदा बीमारियों पर भी बीमा कवर दिया जाता है। मैक्स बूपा का प्लान आपके लिए सबसे बेहतर होगा।
सवाल: मेरी उम्र 46 साल है। मैं टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहता हूं। कौन सा प्लान सबसे बेहतर होगा?
अनिल सहगल: टर्म इंश्योरेंस प्लान में 70-75 साल के बाद कवर मिलता है। आपकी उम्र के मुताबिक आपको 24 साल के टर्म वाला प्लान लेना चाहिए। आपके लिए अविवा लाइफ शील्ड प्लैटिनम, मैटालाइफ मेक प्रोजेक्ट अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
सवाल: एजेंट के जरिए और सीधा कंपनी से हेल्थ प्लान लेने में क्या अंतर होता है? क्या बैंक से हेल्थ प्लान खरीदना बेहतर है?
अनिल सहगल: कंपनी और एजेंट्स के जरिए ली गई पॉलिसी में अंतर हो सकता है। बेहतर होगा जोखिम न लेते हुए आप सीधे इंश्योरेंस कंपनी से ही पॉलिसी लें।
बैंक के जरिए और कंपनी से ली गई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम में अंतर होता है। बैंक से पॉलिसी लेने पर पॉलिसी संबंधित आपका व्यवहार इंश्योरेंस कंपनी से ना होकर बैंक से होता है। कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी सीधे कंपनी से लेना ज्यादा फायदेमंद रहता है।
वीडियो देखें