कौन सा इंश्योरेंस प्लान होगा बेहतर!

14 मई 2011
सीएनबीसी आवाज़
माय इंश्योरेंस कल्ब डॉट कॉम के वाइस प्रेसीडेंट मनोज आसवानी से जानिए कौन सा इंश्योरेंस प्लान आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है।
सवाल: मैने आईसीआईसी बैंक से आई-प्रोटेक्ट पॉलिसी ली थी। पॉलिसी लेते समय फॉर्म में दो जवाब गलत भर दिए हैं। क्या इसे सुधारा जा सकता है।
मनोज आसवानी: बैंक को खत लिखकर गलत जानकारी की सूचना दें। बैंक कोई रास्ता बताएगा। हो सकता है कि बैंक आपको मौजूदा पॉलिसी रद्द कर नई पॉलिसी दे।
सवाल: मेरे परिवार में पत्नी, बेटा और माता-पिता हैं। कंपनी की तरफ से पूरे परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस है। लेकिन मैं अलग से हेल्थ प्लान लेना चाहता हूं, कौन सा प्लान बेहतर होगा ?
मनोज आसवानी: कंपनी से मिला हेल्थ इंश्योरेंस नौकरी तक ही सीमित होता है। खुद के लिए, पत्नी और बेटे के लिए एक पॉलिसी लें और माता-पिता के लिए एक पॉलिसी। ओरिएंटल मेडिक्लेम, स्टार हेल्थ फैंमिली ऑप्टिमा और अपोलो म्यूनिख ईजी प्लान लेना ठीक रहेगा।
सवाल: मेरे पास 41 लाख रुपये की दो इंश्योरेंस पॉलिसी है। एक पॉलिसी तोड़कर कोई नई पॉलिसी लेना चाहता हूं। कौन सी पॉलिसी लेना ठीक रहेगा, जहां से बेहतर कवर मिल सके ?
मनोज असवानी: दो पॉ़लिसी में बड़े सम एश्योर्ड वाली इंश्योरेंस पॉलिसी ना तोड़ें। नई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए कोटेक-ई-टर्म, आईसीआईसी-प्रू-आई-प्रोटेक्ट और अवीवा इंश्योरेंस के प्लान अच्छे हैं।
वीडियो देखें