Moneycontrol » समाचार » टैक्स
डिवीडेंड और ब्याज पर टैक्स क्या है ?
अपडेटेड Jun 03, 2010 पर 15:41 | स्रोत : Hindi.in.com

कोई भी ऐसी आय जो वेतन, बिजनेस या प्रोफेशन, आवासीय संपत्ति या कैपिटल गैन के तहत नहीं आती वह अन्य आय में आती है।
डिवीडेंड (शेयर और म्यूचुअल फंड) और ब्याज (बैंक डिपाजिट, पोस्टल योजना और अन्य डेट प्राडक्ट) इसी के तहत आते हैं। इस मद से आने वाली तमाम आय आपकी कुल आय में जुड़ जाती है और टैक्स की गणना आपके रेगुलर टैक्स स्लैब में होती है।
लाभांश
निवेश विकल्प कराधान
इक्विटी शेयर कर मुक्त
म्यूचुअल फंड कर मुक्त
डेट म्यूचुअल फंड कर मुक्त
ब्याज
निवेश विकल्प कराधान
बैंक डिपाजिट कर योग्य
पीपीएफ कर योग्य
पोस्टल स्कीम कर योग्य
बांड्स व डिबेंचर कर योग्य