एसआईपी के जरिए किन फंडों में लगाएं पैसा!

23 जुलाई 2011
सीएनबीसी आवाज़
इंवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के मेहुल अशर बता रहे हैं किस म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा सबसे बेहतर ताकि आपका भविष्य बन सके सुरक्षित।
सवाल: मेरी उम्र 31 साल है, मैं 7 म्यूचुअल फंड्स में 10 हजार रुपये प्रति महीने की एसआईपी कर रहा हूं। क्या 25 साल में 2 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल हो पाएगा ?
मेहुल अशर: 7 म्यूचुअल फंड्स में 10 हजार रुपये प्रति महीने की एसआईपी निवेश के नजरिए काफी बेहतर है। वैसे लक्ष्य तय करते समय बाजार के उतार-चढ़ाव का भी ध्यान रखना चाहिए। 10 हजार रुपये प्रति महीने की एसआईसी से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। 14 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 25 साल में 2.6 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं।
सवाल: मेरी उम्र 33 साल है। मैं एचडीएफसी टॉप 200, रिलायंस रेग्यूलर सेविंग फंड, टाटा पीई फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड, रिलायंस ग्रोथ फंड और डीएसपी ब्लैक रॉक बैलेंस्ड फंड में निवेश कर रहा हूं। इन फंड्स के साथ मेरा पोर्टफोलियो कैसा है, क्या लंबी समय के लिए इनमें बने रहा जा सकता है ?
मेहुल अशर: लंबी अवधि के लिए इक्विटी फंड में निवेश करना चाहिए। आपके द्वारा लिए सभी फंड्स निवेश के हिसाब से बेहतर हैं, साथ ही इन फंड्स के साथ आपका पोर्टफोलियो भी मजबूत है। वहीं डीएसपी ब्लैकरॉक फंड से निकल कर किसी लार्ज कैप फंड में पैसा लगाना बेहतर रहेगा।
सवाल: मैं अगस्त महीने से 10 हजार रुपये प्रति महीने की एसआईपी करना चाहता हूं। किस फंड्स में निवेश करना चाहिए, जिसमें बेहतर रिटर्न मिल सके।
मेहुल अशर: इक्विटी फंड में पैसा लगाना सबसे बेहतर रहेगा। एचडीएफसी टॉप-200 में 3000 रुपये, आईसीआईसीआई ब्लूचिप फंड में 2500 रुपये, आईडीएफसी प्रीमियम इक्विटी फंड में भी 2500 रुपये और रिलायंस गोल्ड फंड में 2000 रुपये लगाएं।
वीडियो देखें