निवेशकों के लिए 10 नियम

moneycontrol.com
अपनी वित्तीय हालत को सही बनाए रखने के लिए निवेशकों को 10 नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
1. क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान समय पर करें।
ड्यू डेट तक पूरा भुगतान नहीं करने पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां खर्च की तारीख से ब्याज वसूलती हैं।
2. जिन बैंक खातों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, उन्हें बंद करें।
नौकरी बदलने के साथ लोग नए बैंक खाते खोलते हैं और पुराने खाते बिना इस्तेमाल के पड़े रहते हैं।
3. महीने के कुल खर्च से ज्यादा पैसे बैंक खाते में न रखें।
बचत पर बैंक की ब्याज दर महंगाई दर से भी कम होती है। ऐसे में पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड में लगाकर ज्यादा रिटर्न कमाया जा सकता है।
4. जीवन बीमा खरीदें।
अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए जीवन बीमा लेना बहुत जरूरी है।
5. नोमिनेशन
जरूरी है कि आप अपने बैंक खातों, म्यूचुअल फंड, पेंशन, ग्रैच्युटी, जीवन बीमा पॉलिसी में नोमिनी का नाम जरूर दें। इसके अलावा साल में एक बार नोमिनेशन की जांच जरूर करें।
6. जल्द से जल्द निवेश करें।
जितनी जल्दी निवेश करना शुरू किया जाए, उतना ही अच्छा है।
7. नियमित रूप से निवेश करें।
नियमित रूप से निवेश करने के लिए एसआईपी बेहतर विकल्प है।
8. वित्तीय प्लान बनाएं।
पहले अपने निवेश के लक्ष्य को निर्धारित करें और जोखिम उठाने की क्षमता को पहचाने। लक्ष्य और जोखिम की क्षमता पता होने पर ही आप वित्तीय प्लान बना सकते हैं।
9. वित्तीय प्लान के मुताबिक चलें।
अपने वित्तीय प्लान के मुताबिक ही निवेश करें जिससे आप अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।
10. नियमों को लागू करें।
निवेश के नियम के मुताबिक चलने के साथ समय-समय पर निवेश के नियमों की समीक्षा करना भी जरूरी है।
इस लेख के लेखक लोवाई नववखी इंटरनेशनल मनी मैटर्स के एमडी और चीफ फाइनेंशियल प्लानर हैं।