Moneycontrol » समाचार » बाज़ार
शेयर बाजार में मजबूत कारोबार, सेंसेक्स,-निफ्टी चढ़े
सेंसेक्स 172.47 अंकों की बढ़त के साथ 17618.22 पर जबकि निफ्टी 5335.80 पर कारोबार कर रहा है।
अपडेटेड Feb 28, 2012 पर 11:01 | स्रोत : Hindi.in.com

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.36 अंकों की बढ़त के साथ 17545.11 पर जबकि निफ्टी 29.30 अंकों की बढ़त के साथ 5310.50 पर बंद हुआ।
सुबह करीब 10.00 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 172.47 अंकों की बढ़त के साथ 17618.22 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 54.60 अंकों की बढ़त के साथ 5335.80 पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख देखा गया।