बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के डिजिटल लोन कारोबार को अब अखिल हांडा नहीं संभालेंगे। उन्होंने डिजिटल लेंडिंग हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने यह जानकारी 31 अक्टूबर की देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में दी। अखिल हांडा के स्थान पर अब कडगतूर शीतल वेंकटेस्मूर्त (Kadgatoor Sheetal Venkatesmurt) अतिरिक्त तौर पर उनका काम संभालेंगे। अभी वह डिजिटल चैनल्स एंड ऑपरेशन्स के हेड भी हैं। अखिल ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा में आखिरी वर्किंग डे बताया। अखिल हांडा ने कहा कि यह फैसला बहुत समय पहले ही उन्होंने ले लिया था लेकिन इसका ऐलान करने से पहले उन्हें ट्रांजिशन पीरियड का इंतजार किया।
BoB World से जुडे़ थे अखिल हांडा
बैंक ऑफ बड़ौदा में कैरियर के दौरान अखिल हांडा से जुड़ी एक खास बात ये है कि वह बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप BoB World को तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े हुए थे। यह वही मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिसे केंद्रीय बैंक RBI ने 10 अक्टूबर को नए ग्राहक जोड़ने से मना कर दिया था। बैंक को इस ऐप के जरिए नए ग्राहक बनाने से तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया था। केंद्रीय बैंक RBI ने यह कार्रवाई इस बात पर की थी कि बैंक ने मोबाइल ऐप रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए बिना सहमति के कई लोगों के कॉन्टैक्ट लिंक कर दिए।
2015 में Bank of Baroda में आए थे अखिल
अखिल हांडा ने बैंक ऑफ बड़ौदा को करीब आठ साल पहले वर्ष 2015 में ज्वाइन किया था। कॉरपोरेट लीडरशिप टीम के रूप में उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के स्ट्रैटेजिक डिजिटल डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली। चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में बैंक के कारोबार में डिजिटल बदलाव और P&L को लेकर जवाबदेह रहे हैं।