iPhone मेकर एप्पल (Apple) भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है। इस अवसर को भुनाने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) ने भारत में एक नया आईफोन असेंबली प्लांट लगाने का प्लान किया है। यह भारत में सबसे बड़े आईफोन असेंबली प्लांट में से एक होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि टाटा ग्रुप, तमिलनाडु के होसुर में यह फैक्ट्री लगाना चाहता है। कहा जा रहा है कि इस प्लांट में लगभग 20 असेंबली लाइनें होंगी और दो वर्षों के अंदर 50,000 कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। साइट को 12 से 18 महीने में चालू करने का लक्ष्य है।
