
कमोडिटी बाजारः मेंथा तेल में तेजी, क्या हो रणनीति
एग्री कमोडिटी में मेंथा तेल करीब 2 फीसदी ऊपर है। जबकि कॉटन का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। कपास खली में सवा 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं मसालों में जीरे का दाम पिछले आठ महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है।
वहीं दाल के एक्सपोर्ट में 137 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। अप्रैल से दिसंबर तक दो लाख चौंतीस हजार टन से ज्यादा दाल का एक्सपोर्ट हुआ है। इससे पहले 2017 में एक लाख टन से भी कम दाल का एक्सपोर्ट हुआ था। सरकार की ओर से पिछले साल से दाल एक्सपोर्ट पर से रोक हटाने के बाद से इसका एक्सपोर्ट बढ़ा है।
सोने में गिरावट गहरा गई है। घरेलू बाजार में इसका दाम सवा 200 रुपयेटूट गया है। ग्लोबल मार्केट में गिरावट से घरेलू कीमतों पर दबाव बढ़ा है। वहीं चांदी की चमक भी फीकी पड़ गइ है और इसका दाम करीब 230 रुपए गिर गया है। लेकिन सप्लाई गिरने से कच्चे तेल में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है और घरेलू बाजार में इसका दाम ढाई महीने की ऊंचाई पर चला गया है।
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोनाः बेचें 33380 रुपये, स्टॉपलॉस 33520 रुपये, लक्ष्य 33150 रुपये
कच्चा तेलः खरीदें 3960 रुपये, स्टॉपलॉस 3890 रुपये, लक्ष्य 4070 रुपये