
कमोडिटी बाजारः खाने के तेल में तेजी, क्या करें
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में खाने के तेलों में जोरदार तेजी आई है। सोया और पाम तेल का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। इसके साथ ही सोयाबीन में भी करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं ग्वार में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। इसका दाम करीब 0.50 फीसदी ऊपर है।
इधर अक्टूबर से खरीफ का नया मार्केटिंग सीजन शुरू होने जा रहा है और इससे पहले सोयाबीन हो या खरीफ की दालें सभी का दाम एमएसपी से काफी नीचे है। ऐसे में सरकार किसानों को वाजिब दाम दिलाने के लिए काफी कोशिशें कर रही हैं। इसी तहत कल नीति आयोग ने कारोबारियों और कमोडिटी एक्सचेंजों की अहम बैठक बुलाई थी।
इस बीच ओपेक को ट्रंप की फटकार के बाद कच्चे तेल में गिरावट आई है। इसका दाम करीब 0.25 फीसदी फिसल गया है। ग्लोबल मार्केट में ये 4 साल के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। दरअसल ट्रंप ने ओपेक को बेहद कड़े लहजे में कहा है कि वे तेल उत्पादक देशों के भले के लिए काफी कुछ किए, लेकिन बदले में ओपेक दुनिया को महंगा क्रूड दे रहा है, जो अच्छी बात नहीं है। साथ ही फेड के फैसले से पहले सोना भी कमजोर है। इसमें गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि कॉपर को छोड़कर बाकी मेटल में तेजी का रुख है।
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
ग्वार सीड (अक्टूबर वायदा): खरीदें 4280 रुपये, लक्ष्य 4360 रुपये, स्टॉपलॉस 4240 रुपये
सोयाबीन (अक्टूबर वायदा): खरीदें 3290 रुपये, लक्ष्य 3350 रुपये, स्टॉपलॉस 3260 रुपये
कार्वी कमोडिटी की निवेश सलाह
निकेल (सितंबर वायदा): खरीदें 935 रुपये, लक्ष्य 955 रुपये, स्टॉपलॉस 925 रुपये
चांदी (सितंबर वायदा): खरीदें 38080 रुपये, लक्ष्य 38550 रुपये, स्टॉपलॉस 37850 रुपये