
कमोडिटी बाजारः गेहूं में जोरदार तेजी, क्या करें
गेहूं में जोरदार तेजी आई है और वायदा में इसका दाम करीब 20 फीसदी उछल गया है। पिछले एक महीने में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है जबकि एफसीआई के पास गेहूं का जोरदार भंडार और इस साल सरकार ने गेहूं की रिकॉर्ड खरीद भी की है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में गेहूं की पैदावार में भारी कमी की आशंका है। इस बीच खाने के तेलों में गिरावट आई है। सोया और पाम तेल का दाम 0.5 फीसदी फिसल गया है।
नॉन एग्री कमोडिटी में कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है और ब्रेंट दो हफ्ते के निचले स्तर पर है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। जबकि बेस मेटल में भारी उठापटक हो रही है। लेड और जिंक में जहां 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं कॉपर और एल्युमिनियम में दबाव है।
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
एमसीएक्स चांदी ( सितंबर वायदा): खरीदें 38150 रुपये, स्टॉपलॉस 38450, लक्ष्य 37700 रुपये
एमसीएक्स कच्चा तेल ( अगस्त वायदा): खरीदें 4645 रुपये, स्टॉपलॉस 4700, लक्ष्य 4560 रुपये
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
एनसीडीईएक्स कैस्टर सीड (अगस्त वायदा): खरीदें 4670 रुपये, स्टॉपलॉस 4600, लक्ष्य 4800 रुपये
एनसीडीईएक्स कपास खली (अगस्त वायदा): खरीदें 1200 रुपये, स्टॉपलॉस 1170, लक्ष्य 1250 रुपये