
दाल की कीमतों में तेजी, एग्री में क्या करें
दाल की कीमतों में तेजी आई है। हाजिर में चना समेत सभी दालों का दाम बढ़ गया है। वायदा में चना करीब 1 फीसदी ऊपर है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चेन्नई के रास्ते दालों के इंपोर्ट पर रोक लग गई है। चेन्नई कस्टम विभाग ने अब दाल इंपोर्ट को क्लीयरेंस देना बंद कर दिया है। इससे कीमतों को सपोर्ट मिला है।
इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले 1.5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। डॉलर की कीमत 71.70 रुपये के पार है। दरअसल कच्चे तेल में पिछले हफ्ते जोरदार तेजी से रुपये पर दबाव बढ़ा है।
उधर कमजोर रुपये से बेस मेटल को भी सपोर्ट मिला है। खास करके जिंक और लेड में तेजी ज्यादा है। लेकिन निकेल का दाम पिछले 3 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। उधर सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। कमजोर रुपये के बावजूद सोने में दबाव है। वहीं चांदी का दाम भी करीब 0.5 फीसदी गिर गया है।
कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 198, लक्ष्य - 204, स्टॉपलॉस - 196
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 195, लक्ष्य - 188, स्टॉपलॉस - 199