US कॉटन फ्यूचर 28 महीने की हाई पर पहुंचा, मेटल्स में मिलाजुला कारोबार

कच्चा तेल 11 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ब्रेंट 57 डॉलर के पार निकला। US में इनवेंट्री घटने और सऊदी के उत्पादन कटौती से उछाल आया है। दूसरी तरफ सोने में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। MCX पर भाव 49 हजार के ऊपर निकला लेकिन इंट्रा-डे में चांदी 66 हजार के नीचे फिसल गई। डॉलर में कमजोरी और US में एक और बड़े पैकेज आने की उम्मीद से सोना में हेजिंग नजर आई है।
कल की जोरदार तेजी के बाद आज मेटल्स में मिलाजुला कारोबार नजर आया है। लेड और निकेल में अच्छी खरीदारी लेकिन कॉपर और एल्युमिनियम में सुस्त कारोबार दिखाई दे रहा है।
इधर US कॉटन फ्यूचर 28 महीने की हाई पर पहुंच गया। MCX पर भी 21 हजार के ऊपर भाव हो गया है। तंग सप्लाई और इकोनॉमी में रिकवरी से डिमांड बढ़ने से इसे सपोर्ट मिला है।
मेटल्स में कारोबार
कल की जोरदार तेजी के बाद आज फिर बढ़त कारोबार हो रहा है। LME में इनवेंट्री कम है लेकिन डिमांड में काफी मजबूती नजर आई है। डॉलर में कमजोरी से बेस मेटल्स को सहारा मिला है। MCX निकेल में 2 दिन में करीब 3.5 प्रतिशत की बढ़त नजर आई है। MCX लेड में 2 दिन में करीब 3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
Paradigm Commodity के Biren Vakil की निवेश सलाह
BUY COTTON MCX JAN 21,000 TGT 21,800 SL 20,700
SELL KAPAS NCDEX APR 1225 TGT 1180 SL 1239
HDFC Securities के Tapan Patel की निवेश सलाह
BUY GOLD FEB 49,100 TGT 49,500 SL 48,900
BUY CRUDE OIL JAN 3890 TGT 3960 SL 3850
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।