
सोने-चांदी में नरमी, कमोडिटी में क्या हो रणनीति
सोने और चांदी में की जोरदार तेजी के बाद आज गिरावट आई है। उधर कच्चा तेल संभलता दिख रहा है। इस हफ्ते 4 फीसदी गिरावट के बाद अब इसमें रिकवरी दिख रही है। अमेरिका में तेल का भंडार 60 लाख बैरल बढ़ा है। वहीं, ओपेक ने ग्लोबल ग्रोथ पर अनुमान घटाया है। इस सबके चलते कल की भारी गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में तेजी आई है। इस बीच आज बेस मेटल में चौतरफा गिरावट आई है। कॉपर समेत भी मेटल कमजोर हैं। वहीं रुपये में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। डॉलर की कीमत 73.70 रुपये के नीचे आ गई क्रूड में नरमी से रुपये को सपोर्ट मिला है।
इस बीच देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने भी कमोडिटी बाजार में कदम रख दिया है। एक्सचेंज ने सोने और चांदी में वायदा शुरु किया है। एक्सचेंज ने सोने में 1 किलो और 100 ग्राम के दो वायदा शुरु किया है। जबकि चांदी का लॉट साइज 30 किलो का है।
एग्री की बात करें तो सरसों में आज तूफानी तेजी आई है। 1 महीने के निचले स्तर से इसका भाव करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। साथ में कपास खली और कैस्टर में भी तेजी का रुख है।
पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह
जिंक एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 142 रुपये, लक्ष्य - 147 स्टॉपलॉस - 140
कपास खली एनसीडीईएक्स: खरीदें - 1715 रुपये, लक्ष्य - 1762 स्टॉपलॉस - 1690