Get App

Palm Oil: पिछड़ सकता है देश का पाम ऑयल मिशन, क्या कीमतों में आएगा उछाल और जानें कैसा रहेगा इंपोर्ट

नीरव देसाई का कहना है कि देश में पाम के प्लांटेशन को बढ़ाने में वक्त लगेगा क्योंकि यह एक धीमी गति से चलने वाला प्रोसेस है। इस साल पाम की बुआई पिछड़ सकती है। पाम की बुआई को अभी भी प्रोत्साहन देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश में तिलहन की बुआई बढ़ाने की जरुरत है। हालांकि बुआई बढ़ने के लिए सरकार को अभी और वक्त लगेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 12:58 PM
Palm Oil: पिछड़ सकता है देश का पाम ऑयल मिशन, क्या कीमतों में आएगा उछाल और जानें कैसा रहेगा इंपोर्ट
पाम ऑयल का अतिरिक्त बुआई का लक्ष्य पिछड़ सकता है। आंकड़े बताते हैं देश में अभी बुआई लक्ष्य से काफी पीछे है।

पाम ऑयल का अतिरिक्त बुआई का लक्ष्य पिछड़ सकता है। आंकड़े बताते हैं देश में अभी बुआई लक्ष्य से काफी पीछे है। अतिरिक्त 6.64 लाख हे. बुआई का लक्ष्य है। 2025-26 के लिए 2 लाख हे. में बुआई हुई। 31 मार्च 2026 तक 2.5 लाख हे. में बुआई संभव है। सरकार ने अगस्त 2021 में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल - ऑयल पाम (NMEO-OP) शुरु किया था।

पिछड़ा NMEO-OP?

देश में पाम ऑयल उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है। 2025-26 तक 11.20 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य है उत्पादन बढ़ने के लिए अतिरिक्त बुआई बढ़ने पर जोर है। बुआई लक्ष्य 6.64 लाख हेक्टेयर रखा था।

सरकार का बड़ा फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें