पाम ऑयल का अतिरिक्त बुआई का लक्ष्य पिछड़ सकता है। आंकड़े बताते हैं देश में अभी बुआई लक्ष्य से काफी पीछे है। अतिरिक्त 6.64 लाख हे. बुआई का लक्ष्य है। 2025-26 के लिए 2 लाख हे. में बुआई हुई। 31 मार्च 2026 तक 2.5 लाख हे. में बुआई संभव है। सरकार ने अगस्त 2021 में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल - ऑयल पाम (NMEO-OP) शुरु किया था।
