
Moneycontrol » समाचार » कंपनी समाचार
मारुति जनवरी से बढ़ाएगी गाड़ियों की कीमतें
प्रकाशित Wed, 05, 2018 पर 15:02 | स्रोत : CNBC-Awaaz

Manaksia Steels
ऑटो दिग्गज मारुति सुजुकी जनवरी से गाड़ी की कीमतें बढ़ाएगी। इधर नवंबर में कंपनी के उत्पादन में भी कमी आई है। नवंबर में मारुति सुजुकी का उत्पादन 12.6 फीसदी घटकर 1.35 लाख यूनिट रही है। साथ ही नवंबर महीना सियाज और लाइट कमर्शियल व्हीकल की बिक्री के लिए भी सुस्त रहा है। सियाज की बिक्री 66 फीसदी गिरकर 1460 यूनिट रही है। एलसीवी की बिक्री में भी 14.8 फीसदी की गिरावट आई है और नवंबर में सिर्फ 1797 यूनिट एलसीवी की ही बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में दिसंबर के लिए कई एक्सचेंज और बोनस ऑफर का भी एलान किया है।