
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस और सर्फेस बुक 2 लैपटॉप लॉन्च

टेक जायंट माइक्रोसॉफ्ट ने आज अपने प्रीमियम लैपटॉप की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए दो नए लैपटॉप सर्फेस बुक2 और सर्फेस लॉन्च कर दिए है। जहां सर्फेस लैपटॉप 13.5 इंच स्क्रीन के साथ आता है वहीं सर्फेस बुक2, 13.5 और 15 इंच के 2 वेरिएंट में मिलेगा। सर्फेस बुक 2 पोर्टेबल हाइब्रिड लैपटॉप है जिसे डिटैच कर टैब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सर्फेस बुक2 सर्फेस पेन और सर्फेस डायल के साथ आता है जिसे डिजाइनर्स और इलस्ट्रेटर के काम को आसान बना सकता है।
ये दोनों ही लैपटॉप इंटेल 8वीं जेनरेशन प्रोसेसर पर काम करते हैं। दोनों लैपटॉप 17 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है। सर्फेस बुक 2 जहां पॉवर यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है वहीं सर्फेस लैपटॉप ऑन द गो यूजर्स के लिए है। सर्फेस लैपटॉप की कीमत 86,999 रुपये से शुरू है और सर्फेस बुक 2 की कीमत 1,37,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों लैपटॉप आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट्स में मिलने शुरू होंगे।