
Moneycontrol » समाचार » कंपनी समाचार
रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 71.16 पर बंद
प्रकाशित Mon, 11, 2019 पर 17:09 | स्रोत : CNBC-Awaaz

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे बढ़कर 71.16 के स्तर पर बंद हुआ है। रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की बढ़त के साथ 71.23 के स्तर पर खुला था। पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 71.30 के स्तर पर बंद हुआ था।