Federal Bank Q3 Result : दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान फेडरल बैंक का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 521.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 404 करोड़ रुपये रहा था। मंगलवार की दोपहर बैंक का शेयर लगभग 4 फीसदी (दोपहर 2 बजे) की मजबूती के साथ 95.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
तीसरी तिमाही के दौरान, तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.24 फीसदी से सुधरकर 3.06 फीसदी होने के साथ बैंक की असेट क्वालिटी में सुधार दर्ज किया गया। वहीं उसका नेट एनपीए 1.05 फीसदी रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.12 फीसदी था। दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में प्रोविजंस (टैक्स के अलावा) और कंटिनजेंसी यानी आकस्मिक व्यय घटकर 214 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही 292 करोड़ रुपये और एक साल पहले की समान तिमाही में 414 करोड़ रुपये रहा था।
फेडरल बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (बेसिल 3 के तहत) 14.37 फीसदी है, जो पिछली तिमाही 14.97 फीसदी और बीते साल समान तिमाही में 14.31 फीसदी था।
बैंक की कैपिटल और लिक्विडिटी पोजिशन मजबूत
फेडरल बैंक ने आज एक्सचेंज में दी गई फाइलिंग में कहा, “बैंक की कैपिटल और लिक्विडिटी पोजिशन मजबूत है और इस तिमाही के दौरान बैंक का इस पर जोर बना रहेगा। कोविड-19 महामारी का बैंक के नतीजों पर असर काफी हद तक इन हालात में होने वाले घटनाक्रमों के साथ ही इस पर रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर निर्भर करेगा।”