TikTok समेत अन्य चीनी ऐप पर पाबंदी रहेगी जारी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

TikTok (टिकटॉक) समेत चीन के अन्य ऐप पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने सभी ऐप को इस बारे में नोटिस भेजा है। इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और IT मंत्रालय ने यह नोटिस जारी किए हैं। मामले से जुड़े एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने प्रतिबंधित ऐप के जवाबों की समीक्षा करने के बाद नोटिस भेजा है। वहीं टिकटॉक से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसे सरकार से नोटिस मिला है। टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा, हम नोटिस का मूल्यांकन (evaluating) कर रहे हैं और उचित रूप में इसका जवाब देंगे। बता दें कि भारत सरकार के द्वारा 29 जून 2020 को जारी निर्देशों का पालन करने में टिकटॉक पहली कंपनियों में से एक थी।
टिकटॉक के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम लगातार लोकल कानूनों (local laws) और रेगुलेशंस (regulations) का पालन करने का प्रयास करते हैं और सरकार की किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
दरअसल, सरकार ने पहले जून में चीन के 59 ऐप पर और फिर सितंबर में 118 अन्य ऐप पर रोक लगा दी थी। इनमें टिकटॉक और पबजी जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने IT की धारा 69A के तहत ऐप पर पाबंदी लगा दी थी। ये ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।