Coronavirus News Live Updates: एक दिन में 18,711 नए मामले आए सामने, 100 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री (Union Health Ministry) के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,12,10,799 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,57,756 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1,84,523 है। अब तक कुल 1,08,68,520 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 18,711 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 100 लोगों की मौत हो गई है। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। अब तक देश में कुल 2,09,22,344 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,187 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 47 लोगों की मौत हो गई है और 6,080 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22,08,586 पहुंच गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 92,897 और 20,62,031 लोग ठीक हो गए हैं। राज्य में अब तक कुल 52,440 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है और 320 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,40,815 हो गई है। अब तक कुल 6,28,117 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,779 है और कुल 10,919 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कल (06 मार्च) तक कुल 22,14,30,507 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 7,37,830 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।