Coronavirus News Live Updates: एक दिन में 15,158 नए मामले आए सामने, 175 लोगों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज के मामलों में गिरावट आने लगी है। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री (Union Health Ministry) के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,05,42,841 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,52,093 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 2,11,033 हो गई है। अब तक कुल 1,01,79,715 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 15,158 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हो गई है।
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कल (15 जनवरी) तक कुल 18,57,65,491 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 8,03,090 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।India reports 15,158 new #COVID19 cases, 16,977 discharges and 175 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,42,841
Active cases: 2,11,033
Total discharges: 1,01,79715
Death toll: 1,52,093 pic.twitter.com/J7Z5QsC6dH
— ANI (@ANI) January 16, 2021
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। देश में आज 3,006 साइट पर वैक्सीनेशन किया जाएगा और हर साइट पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।